नई दिल्ली, अगस्त 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली के 18 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त थी।यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि संबद्ध प्रोग्राम के लिए नेशनल लेवल टेस्ट और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट समाप्त होने के उपरांत संबद्ध प्रोग्राम के लिए आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर के आधार पर भी दाखिले होंगे। नेशनल लेवल टेस्ट या यूनिवर्सिटी आयोजित प्रवेश परीक्षा से इन प्रोग्राम में प्रवेश ले चुके छात्र इस स्कोर से आवेदन नहीं कर सकते। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...