लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 14 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि टाटा मोटर्स लखनऊ एवं पंतनगर समेत पांच कम्पनियां अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। 18 से 30 वर्ष तक के 10 वीं से लेकर स्नातक पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। कम्पनियां 10 से 21 हजार प्रतिमाह का पैकेज देंगी। इच्छुक अभ्यर्थी बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 14 मई को सुबह 10 बजे संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...