बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। विद्युत बिल राहत योजना एवं राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने को देखते हुए उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बरेली क्षेत्र प्रथम जोन के अंतर्गत 27 दिसंबर शनिवार व 28 दिसंबर रविवार को बिजली निगम के सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय तथा राजस्व संग्रह केंद्र सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। इन दोनों दिनों में विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत पंजीकरण एवं राजस्व वसूली का कार्य किया जाएगा। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर योजना में पंजीकरण कराएं तथा अपने विद्युत बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, जिससे राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...