नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। डाबड़ी स्थित मेजर पी. श्रीकुमार मार्ग पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। यह कार्य डाबड़ी से लाल साईं मंदिर मार्ग की तरफ जाने की दिशा में किया जा रहा है। यहां गहरा गड्ढा खोदा गया है। इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने बस एवं भारी वाहन चालकों से इस रास्ते से दूर रहने की अपील की है। इसके साथ ही वाहन चालकों को दादा सतराम ममतानी मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...