नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना के फ्लैट के बुक करने का बुधवार को अंतिम दिन है। नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस फ्लैट को और सिरसपुर एवं लोकनायकपुरम में एलआईजी फ्लैट को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक करा सकते हैं। सबका घर आवास योजना में लोगों को 25 फीसदी छूट भी उपलब्ध है। फ्लैटों के बारे में डीडीए वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर सूचना मिलेगी। साथ ही डीडीए कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर कॉल कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...