बरेली, जनवरी 12 -- बरेली। लोहिया विहार विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइनों की मरम्मत का कार्य मंगलवार को प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण उपकेंद्र के बरेली प्रथम फीडर से संबंधित क्षेत्र लीची बाग, आनंद विहार, मिनी बाईपास, बरेली द्वितीय फीडर के क्षेत्र मठ लक्ष्मीपुर, ग्रेटर आकाश, अर्चना रेजीडेंसी, हार्टमैन, अशरफ खां की छावनी, बरेली तृतीय फीडर मेगाड्रीम, सीबीगंज टाउन की आपूर्ति पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इसी तरह परसाखेड़ा उपकेंद्र के फीडर छोटी स्टेट की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर, दुर्गानगर उपकेंद्र पर स्थापित पावर परिवर्तकों की टेस्टिंग व मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इस कारण दुर्गानगर उपकेंद्र के संजय नगर बाईपास, जोगीनवादा, वनखंडीनाथ क्षेत्र की आपूर्ति...