बरेली, दिसम्बर 21 -- बरेली। मिशन कंपाउंड उपकेंद्र व राजेंद्र नगर उपकेंद्र की 33 केवी विद्युत लाइनों पर मरम्मत कार्य सोमवार को प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कार्य के लिए पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक शटडाउन लिया गया है। इस कारण उपभोक्ताओं को तीन घंटे परेशानी उठानी पड़ सकती है। 33 केवी विद्युत लाइनों की मरम्मत के साथ लाइन पर आने वाले पेड़ों की कटाई, छटाई का कार्य कराया जाएगा। इस कारण मिशन कंपाउंड उपकेंद्र के किला व चौपला फीडर, राजेंद्र नगर उपकेंद्र के डीडीपुरम, आवास विकास, इंद्रानगर, जनकपुरी, एकता नगर, शील चौराहा, गुप्ता चौराहा की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...