बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली। हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के पावर परिवर्तक नंबर तीन में अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इसके कारण संबंधित क्षेत्र विश्वविद्यालय, न्यू सुपरसिटी, कुसुम नगर, विशाल सिटी, शिवाजी नगर, सनराइज कॉलोनी, डोहरा गोटिया, अमलतास, महेंद्र नगर फेज एक, मोर सिंह वाला ट्रांसफार्मर, हरुनगला जूनियर हाई स्कूल, हरुनगला पंप नंबर एक व दो, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, खुशबू कॉलोनी, फाइक एनक्लेव, कृष्णा नगर, भीम छात्रावास, आला हजरत रोड एवं एसटीपी प्लांट आदि की विद्युत आपूर्ति सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...