लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पॉलीटेक्निक संस्थानों में सम सेमेस्टर परीक्षा जारी हैं। जिन छात्रों ने सीयूईटी की परीक्षा दी हैं, उन छात्रों की अलग से परीक्षा 18 जून से 25 जून तक होनी है। इसलिए बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा 17 जून के बाद कराने का निर्णय लिया है, ताकि दोनों परीक्षा में शामिल छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सम सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा 17 जून के बाद होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...