भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर। सबौर पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति मंगलवार सुबह 11 बजे से बंद कर दी गई है। इसका असर सबौर, खानकित्ता, लोदीपुर सहित अन्य जगहों पर रहा है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल रहे। कनीय अभियंता दीपक कुमार राही ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर सबौर सब स्टेशन से मिलने वाले बिजली आपूर्ति बंद की गई है। दोपहर दो बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...