लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के आवास विकास फीडर बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे आवास विकास, राम विहार कॉलोनी, शांति शिक्षा निकेतन, तिकोनिया, अर्जुन विहार, शुक्ला विहार, रजा नगर, पारा गांव सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। अधिशासी अभियंता विशाल वर्मा ने बताया कि शुक्ला विहार में 250 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। महानगर के सुभाष पार्क उपकेंद्र के करामत फीडर व सिविल अस्पताल फीडर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेगा। इससे छुईयापुरवा गांव, सेक्टर-एफ, पहाड़पुर गांव सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...