लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ।उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवम्बर से भरे जाएंगे। इनकी परीक्षा एक से 15 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। आवेदन का परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान से 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक जमा होगा। मदरसे के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर है। आवेदन पत्रों को लॉक करने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर परीक्षा केन्द्रों का डाटा फीड करने की आखिरी तारीख 26 दिसम्बर से 6 जनवरी है। प्रवेश पत्र 15 जनवरी को जारी किये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...