लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 15 जुलाई तय की गई थी। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन ने बताया कि विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...