लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 14 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर तीन हजार से अधिक पद के चयन के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों को 10 से 25 हजार रुपए प्रति माह का मानदेय समेत अन्य सुविधाएं देंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेले में यूपी,राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों की 28 कंपनियां आ रही हैं। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां का कहना है कि रोजगार मेले का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा करेंगे। रोजगार मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा,कौशल विकास समेत कम अवधि के पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को उस रोज बायोडाटा शैक्षिक प्रमाण पत्रों के स...