लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट या टेक्निकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए 2026 पासआउट बैच के पीएचडी छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पाण्डेय का कहना है कि यह अवसर केमिस्ट्री एवं एनवायरनमेंटल साइंस विषयों में पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए है। चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम सात लाख वार्षिक (सीटीसी) तक का आकर्षक पैकेज प्रदान किया जाएगा। इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को केमिकल प्रोसेस, पर्यावरणीय प्रणालियों, वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण एवं सस्टेनेबिलिटी से संबंधित अनुसंधान कार्य, लैबोरेटरी विश्लेषण, तकनीकी दस्तावेज़ीकरण त...