लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरवाए जाने की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। इस संबंध में कार्यवाहक कुलसचिव की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह का कहना है कि संस्थान में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की ईआरपी के जरिए भरे जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...