लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक हुई। शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट का अनुमोदन दिया गया। कुलपति ने बताया कि सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई से किया जाएगा। करीब 42 हजार अभ्यर्थियों ने सीट लॉक किया है। इसके अलावा एमबीए, एमसीए लैटरल एंट्री में प्रवेश के लिए पंजीकरण पांच अगस्त तक किया जा सकेगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह, प्रवेश समन्वयक प्रो. ओपी सिंह, प्रो. एसपी शुक्ला, डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. आयुष श्रीवास्तव, अभिषेक नागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...