लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं अब 25 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म भर सकेंगे। इस संबंध में उप कुलसचिव की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। उप कुलसचिव डॉ. डीपी सिंह ने संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी करते हुए बताया कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर से 10 अक्टूबर और नामांकन फार्म सत्यापन की तिथि पांच से 15 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन कई कॉलेजों के अनुरोध के बाद सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। इससे अब विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म भर सकेंगे। साथ ही नामांकन फार्म सत्यापन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से पांच नवंबर तक कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...