लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वालों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। प्राचार्या प्रो. पैंजी सिंह ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वाली छात्राएं अब 30 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं। उनका कहना है कि प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर दो में आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...