नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से काम के घंटे बढ़ाने और कर्मचारियों की संख्या न बढ़ाने के खिलाफ गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। इस मुद्दे को लेकर शिक्षकों में भी रोष है। सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और कॉलेज कर्मचारी संघ (डुकु) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की इस नीति पर चिंता जताई है और जरूरी हस्तक्षेप की मांग की है। संघ ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि गैर-शिक्षण स्टाफ के स्टाफिंग पैटर्न की तुरंत समीक्षा की जाए और सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि काम का बोझ संतुलित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...