संतकबीरनगर, अप्रैल 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गर्भवती, धात्री महिलाओं के विकास से लेकर बच्चों की स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सेवाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्राथमिकता के साथ जुटी रहती हैं। बच्चों के टीकाकारण से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी शिक्षा को ग्रामीणों क्षेत्रों परिवार को जागरूक करने में सबसे आगे रहती हैं। अधिकारी इनकी हर जगह ड्यूटी लगा भी देते हैं। कम मानदेय, बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति, पोषण कार्यक्रम अनियमितता से जिले की कार्यकर्त्रियां जूझ रही हैं। सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने संवाद किया। संवाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा किया। जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत...