देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। एक घर में किए लड़की और टाइल्स के किए काम का पैसा मांगों तो हमला कर दिया गया। आरोप है कि दबंग बुलाकर घटना को अंजाम दिया। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि हनीफ निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार ने तहरीर दी। उनके दो बेटों ने शांति विहार निवासी आमिर के यहां काम किया था। बकाया पैसे लेने के लिए 18 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे आमिर ने बेटे शकीब को फोन करके अपने पास बुलाया। जब शकीब वहां पहुंचा तो आमिर ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट की। शकीब किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद आमिर अपने साथी इरशाद, मौनिश, अरमान और एक अज्ञात के साथ कार से पीड़ित के घर में घुस गए। आरोप है कि घर में शकीब और उसकी मां खुर्शीदा पर हमला किया गया। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...