कन्नौज, मई 18 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प कार्य चल रहा है। स्टेशन के निर्माण व सुंदरीकरण कार्य में धीमी गति मिलने पर रेलवे के इज्जत नगर मंडल सीपीएम ने नाराजगी जताई। शुक्रवार की शाम रेलवे इज्जत नगर सीपीएम शमीम अहमद ने अपनी टीम के साथ नगर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत 9 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने स्टेशन पर निर्माणाधीन टिकट खिड़की, प्रतीक्षालय, शौचालय आदि के कार्य में धीमी गति पाए जाने पर ठेकेदार से नाराजगी जताई। इसके साथ ही पानी का ढलान सही न होने पर ठीक करने के निर्देश दिए। इस बीच अशोक नगर मोहल्ले की गली को स्टेशन परिसर को बंद करने को कहा। जानकारी पर मोहल्ले के तमाम लोग पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह रा...