काशीपुर, जुलाई 31 -- काशीपुर, संवाददाता। शादी समारोह में काम कर घर लौट रहे युवक को 20 से अधिक लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों व हथियारों से पीटने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान कर भाई ने 11 नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी बॉबी पुत्र चुनमुन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 28 जुलाई की रात 12 बजे उसका भाई दीपक एक शादी समारोह से काम करके अपने घर वापस आ रहा था। खोखराताल मंदिर को जाने वाली रोड पर रेलवे फाटक पर 20 से अधिक युवकों ने बिना किसी वजह उसके भाई को रोक कर लाठी-डंडों से पीटा। जिससे उसका सिर फट गया। गांव के ही लोगों ने उसके घर आकर बताया कि किसी ने तु...