सोनभद्र, मार्च 1 -- सोनभद्र, संवाददाता।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 12 बजे एक मकान के छत पर काम कर रहे राजगिर मिस्त्री की गिरकर मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकछोर गांव निवासी 50 वर्षीय राम सिंह पुत्र स्व. श्रीनारायण कम्हारी गांव में एक मकान में राजगिर मिस्त्री का काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह शुक्रवार को भी छत पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे बनी आरसीसी सड़क पर सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजगिर मिस्त्री को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने द...