उरई, दिसम्बर 27 -- कोंच/एट। तहसील क्षेत्र के जखौली ग्राम में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय उमा जखौली की स्मृति में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंद 400 से से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संपूर्ण जीवन समाज सेवा और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के हितों के लिए काम करने वाले लोग हमेशा याद किए जाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उमा जखौली का संपूर्ण जीवन समाज सेवा और गरीबों के कल्याण को समर्पित रहा। मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व विरले होते हैं, जिनकी स्मृति में किया गया यह आयोजन उनके सामाजिक योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, किसान, मजदूर और...