घाटशिला, नवम्बर 25 -- घाटशिला। मंगलवार को एक निजी स्कूल में रंग पुट्टी का काम करने के दौरान छत से गिरकर पांच पांडव का एक मजदूर कबीर खान गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे स्कूल प्रबंधन के सहयोग से तत्काल उठाकर ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया। इस क्रम में कबीर खान से साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि अन्य दिनों के तरह वे सभी एक साथ मिलकर एक स्कूल में रंगपुट्टी का काम कर रहे थे। इस दौरान एक महला पर काम चल रहा था, इस दौरान कबीर का पांव अचानक फिसल गया और लगभग वह 15 फीट उपर से निचे गिर गया। इस क्रम में सिर, पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में उसे गंभीर चोट लगी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए मजदूर को ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस...