धनबाद, अगस्त 28 -- धनबाद,कार्यालय संवाददाता हीरापुर माडा कॉलोनी में काम करने के दौरान बिजली कर्मचारी घायल हो गए है। जिसे आनन फानन में अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। विभाग के लाइनमैन रामकिशुन माडा कॉलोनी में पोल पर चढ़कर काम कर रहे थें। इसी दौरान बांस का सीढ़ी टूट गया जिससे वे नीचे गिर गए। इससे उन्हें चोट लगी है। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोशित व्यक्त किया। कहा कि बारिश का मौसम में भी विभाग पुराना सीढ़ी से काम ले रहा है। जिससे यह घटना घटा। ऐसे सीढ़ी बदलने को लेकर जेई,सहायक व कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है। कहा कि हर सेक्शन में नए सीढ़ी व सैफ्टी कीट दिया जाए। जिससे लोग सुचारु रूप से काम करें। वहीं सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने...