गया, नवम्बर 7 -- गुरूआ विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरारू बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने दुकानदारों और ग्रामीणों से मुलाकात कर आगामी चुनाव में समर्थन मांगा। संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी जनता की भागीदारी से बेहतर शासन व्यवस्था लाना चाहती है। अब समय है कि जनता प्रतिनिधि को काम और ईमानदारी के आधार पर चुने, न कि जाति या धर्म के आधार पर। उन्होंने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...