दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। कामेश्वर चौपाल प्रखर राष्ट्रवादी व सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं थे बल्कि समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपने काम से मिथिला का सम्मान बढ़ाया। ये बातें रविवार को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित कामेश्वर चौपाल श्रद्धांजलि सभा सह चौपाल अधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही। चौपाल महासंघ के जिला अध्यक्ष बद्री चौपाल की अध्यक्षता तथा विद्यानंद विवेक चौपाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. ठाकुर ने उद्घाटन किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि कामेश्वर चौपाल ने बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर निर्माण में पहली ईंट रखकर साबित कर दिया कि प्रभु श्रीराम के संदेशों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तथा वंचित समाज के बीच पहुंचाने की जरूरत है। केवटी विधायक...