मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी। रक्षाबंधन के अवसर पर मिथिला की लोककला एक बार फिर राष्ट्रीय पहचान हासिल कर रही है। यहां की प्रसिद्ध पेपरमेशी कलाकार कामिनी कौशल ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी हाथों से बनी खास राखियां भेजी हैं। रजिस्टर डाक से इन राखियों के साथ कुमकुम और अक्षत भी भेजा गया है, जो परंपरा और संस्कृति के प्रतीक माने जाते हैं। कामिनी कौशल राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकार हैं और शहर के हनुमान बाग मोहल्ले की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इन राखियों में ओम, भगवान शिव, श्रीगणेश, स्वास्तिक, फूल-पत्ते, पक्षी और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक चिन्हों को बेहद कलात्मक ढंग से शामिल किया गया है। ये राखियां हाथ से तैयार की गई हैं।कई बड़े शहरों से राखी की मिले हैं ऑडर: कामिनी कौशल ने बताया कि इस बार पटना, दि...