नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Kamika ekadashi paran muhurat 2025: हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई को है। कामिका एकादशी व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन सावन का दूसरा सोमवार व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन जगत पालनहार भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से जातक को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत के समापन को पारण कहा जाता है। मान्यता है कि एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त में पारण करने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। जानें कामिका एकादशी व्रत पारण का समय व विधि- यह भी पढ़ें- वीकली राशिफल: 20-26 जुलाई तक का सम...