धनबाद, जुलाई 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। सावन माह कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) पर सोमवार को श्री श्याम मंदिर झरिया परिसर से गाजे-बाजे के साथ भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सांवले सरकार के जयकारे से झरिया गूंजता रहा। निसान यात्रा में 162 भक्त निसान लेकर चल रहे थे। निसान यात्रा लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर मोड़, धर्मशाला रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। यहां पर पंडित कैलाश पांडेय ने बारी-बारी से निसान अर्पित कराया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत निसान पूजन कराया। यजमान के रूप में झरिया मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मीनू अग्रवाल बैठी थीं। दोपहर में विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से बाबा का शृंगार किया गया। इसके बाद शाम को संध्या आरती के बाद स्थानीय कलाक...