धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी पर पूरा शहर हर-हर महादेव से गुंजायमान हुआ। कामिका एकादशी के शुभ संयोग ने इस तिथि को और भी विशेष बना दिया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की कतार लग गई। महादेव को दूध, दही, गंगाजल, मधु, गन्ने का रस, भांग, धतूरा, बिल्वपत्र अर्पण किए गए। शहर के भुईंफोड़ मंदिर, सर्वेश्वरी आश्रम, खड़ेश्वरी मंदिर, दीनानाथ महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह जहां जर्लापण को भीड़ रही, वहीं संध्या में भजन मंडली के भक्ति गीतों से पूरा शहर शिवमय हो गया। भुईंफोड़ मंदिर में प्रात: चार बजे मंगलाआरती हुई। इसके बाद से ही शिवलिंग पर जर्लापण के लिए भक्तों को तांता लग गया। दिन के 10 बजे तो कतार में लगकर लोगों ने जर्लापण किया। खड़ेश्वरी मंदिर में पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा। कामिका एकादशी के कारण भी ...