खंडवा, मई 17 -- कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। भोपाल के जीआरपी कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद खंडवा जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान चलाया। करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया। देश के इकलौते रेलवे के चार जोन को एक साथ जोड़ने वाले खंडवा रेलवे जंक्शन पर शनिवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब यहां से गुजरने वाली कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना स्थानीय रेल पुलिस अधिकारियों को मिली। इसके बाद मौके पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल एवं डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे तक चले इस...