खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के खगड़िया-अलौली रेलखंड पर कामाथान स्टेशन पर रील्स बनाने के दौरान शनिवार को करंट लगने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों युवकों की स्थानीय पहचान इचरूआ गांव के रहने वाले कृष्णा कुमार व प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक स्टेशन पर लगे मालगाड़ी पर खड़ा होकर रील्स बना रहा था। इसी दौरान उपर से गुजर रही बिजली की तार के चपेट में आ गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...