खगडि़या, अप्रैल 30 -- कामाथान स्टेशन जाने के लिए चचरी पुल का सहारा 2. बोले खगड़िया: कामाथान स्टेशन जाने के लिए चचरी पुल का सहारा मृत बागमती नदी पार कर जाना पड़ता है रेलवे स्टेशन ईचरुआ और कामाथान से डेढ़ किलो मीटर की दूरी आसपास की 20 हजार आबादी की बनी है परेशानी रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई सुलभ सड़क नहीं अलौली। एक प्रतिनिधि ईचरुआ पंचायत के अन्तर्गत कामाथान के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा निर्मित चचरी पुल पार कर जाना पड़ता है। वहीं पास के गांव अंबा, संतोष एवं दिघटनी गांव से स्टेशन को जाने के लिए कोई वैकल्पिक सड़क नहीं है। अलौली खगड़िया मुख्य सड़क ही एक मात्र आवा जाही का विकल्प है। स्टेशन जाने के लिए सड़क निर्माण एवं बाागमती नदी मे पुलिया, के लिए कई बार ग्रामीण प्रशासन से चरणबद्ध आंदोलन भी कर चुके हैं, परन्तु कामाथान स्टेशन के ...