खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के अलौली व गंगौर थाना की सीमा स्थित कामाथान विश्नपुर रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर गड्ढे से शनिवार की शाम पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया है। इधर शव के पहचान को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि तीन दिन पूर्व अलौली प्रखंड क्षेत्र के मोहराघाट से एक युवक लापता है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। शव के पहचान होने के बाद ही घटना के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। इधर एसडीपीओ संजय कुार ने बताया कि अलौली से लापता युवक के परिजनों को बुलाया जा रहा है। पुलिस विभिन्न पहलूओं पर छानबीन कर रही है। ...