खगडि़या, मई 9 -- कामाथान के निकट पिकअप से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की मौत कामाथान के निकट पिकअप से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की मौत दरभंगा जिला का रहने वाला है मृत अधेड़ अपने नाती का इलाज कराकर खगड़िया से वापस जा रहा था घर खगड़िया। नगर संवाददाता। खगड़िया-अलौली पथ पर कामाथान गांव के पास पीपल पेड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार अधेड़ को गुरुवार की देर शाम कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना में मृतक अधेड़ का का नाती बाल-बाल बच गया। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान पूर्वी गोलमा गांव निवासी 50 वर्षीय जीवछ पासवान के रूप में की गई है। मृतक के परिजन ऋषि कुमार ने बताया कि घर पहुंचने में काफी विलंब होने के बाद उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अधेड़ बाइक से ...