खगडि़या, दिसम्बर 19 -- अलौली । एक प्रतिनिधि खगड़िया-अलौली सड़क के कामाथान के निकट एक अज्ञात वाहन की ठोकर गुरुवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक नगर मुसहरी गांव के रहने वाले मोहन सदा के पुत्र जितेंद्र सदा के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो बताते हैं कि शाम में वहां से गुजर रहे लोगों ने एक युवक को लहुलहान अवस्था में देखा जब घटना की जानकारी के बाद पहुंचे लोगों ने जांच की तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी अलौली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने ब...