लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। गाजियाबाद-टूंडला खंड में ट्रैफिक पावर ब्लॉक कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। उन्हें बदले रूट से चलाया जाएगा। इसमें कामाख्या एक्सप्रेस और कटिहार एक्सप्रेस भी शामिल है। गाड़ी सं.15657 दिल्ली -कामाख्या प्रारम्भिक स्टेशन से 20 एवं 21 नवंबर को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-पलवल-आगरा छावनी-बाह-इटावा स्टेशन के रास्ते चलेगी। इसका अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। गाड़ी सं.15707 कटिहार-अमृतसर प्रारम्भिक स्टेशन से 20 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खुर्जा-मेरठ-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली, सोनीपत पानीपत , करनाल एवं कुरुक्षेत्र स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। इसके अलावा गाड़ी सं.15707 कटिहार-अमृतसर 19 नवंबर को, गाड़ी सं.15658 कामाख्या-दिल्ली प्रारम्भिक स्टे...