जौनपुर, अगस्त 4 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर सुनील कुमार दिवाकर एवं जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल की। 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस से गांजा से भरे चार लावारिस बैग बरामद किया गया। चारों बैग में कुल 43 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। देर रात कंट्रोल की सूचना पर कोच संख्या B-6 की सीट संख्या 34 और 35 के पास से बैग बरामद किया गया। ट्रेन में गांजा भरा बैग होने की सूचना कंट्रोल ने दी तो प्लेटफार्म नम्बर छह पर पहुंचे आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर और जीआरपी चौकी प्रभारी राजीव सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच कर ट्रेन का इंतजार करने लगे। वरिष्ठ टिकट निरीक्षक अमित कुमार ने मेमो दिया तो बैगों की जांच की गई। जांच के दौरान बैगों से संदिग्ध गंध आ रही थी। इससे उसमें मादक पदार्थ होने की आशंका ...