आरा, नवम्बर 10 -- -बिहिया स्टेशन स्थित आरओबी के समीप सोमवार की सुबह हादसा -यूपी के लखनऊ से अररिया लौटने के दौरान हुआ हादसा आरा/बिहिया। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन स्थित आरओबी के समीप सोमवार की सुबह कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने कटिहार निवासी एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के औलाबाड़ी गांव निवासी मुतिबर रहमान का 16 वर्षीय पुत्र मतिरुल हक था। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके साथ रहे दोस्त मो. मुशर्रफ ने बताया कि दोनों लखनऊ से कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा कटिहार आ रहे थे। दोनों अलग-अलग बोगी में थे। बिहिया स्टेशन के समीप मतिरुल हक असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा। उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी सूचना पर परिजन आरा स्टेशन पहुं...