छपरा, जून 13 -- हीट वेब से महिला की मौत होने की आशंका गाजीपुर से शादी समारोह से लौटकर जा रहे थे सभी दार्जिलिंग स्लीपर कोच से सफर कर रहे थे शादी समारोह में भाग लेकर लौटने वाले डेढ दर्जन परिवार के लोग फोटो 24 हीटवेब से बीमार महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज छपरा, हमारे संवाददाता। अंबेडकर नगर से कामाख्या के बीच चलने वाली 19305 साप्ताहिक ट्रेन में सफ़र कर रही कुछ महिलाओं की हीट वेब से अचानक तबीयत बिगड़ गई और दो महिलाओं को सबसे पहले रेलवे हॉस्पिटल छपरा जंक्शन पर इलाज किया गया। उसके बाद गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में शुक्रवार की रकी संध्या लाया गया। प् रास्ते में ही एक महिला यात्री की मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जाती है। मृतका पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के विजन बारी मोहल्ले की रहने वाली राजकिशोर गुप्ता की पत्नी 62 ...