प्रयागराज, नवम्बर 16 -- रेलवे ने रविवार को कामाख्या एक्सप्रेस में चेकिंग की। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में चेकिंग के दौरान 59 यात्रियों से 34,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें 19 बिना टिकट वाले यात्रियों से 14,500 रुपये, 39 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 19,500 रुपये और गंदगी फैलाने के आरोप में एक यात्री से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इससे पूर्व शनिवार को चेकिंग में पांच अवैध वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...