कटिहार, जनवरी 9 -- कटिहार, एक संवाददाता। जोधपुर से कामाख्या जाने वाली 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। गुरुवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही अलग-अलग बोगियों में सफर कर रहे लगभग एक दर्जन यात्रियों ने चोरी की शिकायत करते हुए अपनी आपबीती सुनाई। यात्रियों के अनुसार पटना से कटिहार के लिए ट्रेन खुलने के बाद यात्रा के दौरान ही उन्हें अपने-अपने सामान की कमी का एहसास हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पीड़ित यात्रियों ने बताया कि किसी का लाखो रुपए का सामान व नगदी में मोबाइल फोन गायब था तो किसी का पर्स, नगद रुपये और सोने के आभूषण चोरी हो चुके थे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि अधिकतर शिकायतें एसी-टू बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों की ओर से सामने आई हैं। यात्रियों का कहना है कि वे रात में सो रहे थे और सुबह उठने प...