लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। जैक इंटर साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय लोहरदगा के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। कॉमर्स में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा और सभी 99 परीक्षार्थी पास हुए। छात्रा करुणा निधि राम कामर्स में जिला टॉपर बनीं।61 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 37 द्वितीय तथा एक ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की। साइंस में स्कूल टॉपर रोशनी मुंडा रही 430 अंक प्राप्त कर स्कूल टापर बनीं। साइंस में 174 में 125 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान और 23 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टाप टेन में कामर्स के छह छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चुन्नीलाल के प्रचार्य एवं सभी विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है तथा विद्यालय क़े छात्र छात्राओं क़े उज्जवल भविष्य की का...