बरेली, दिसम्बर 7 -- परिवहन विभाग अब बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे कामर्शियल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार से शुरू अभियान में 11 जनवरी तक प्रवर्तन दल विशेष चेकिंग करेगा। अगर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होगा तो वाहन स्वामी पर 10 हजार जुर्माना लगेगा। आरटीओ (प्रशासन) पंकज सिंह ने बताया, कामर्शियल वाहनों को रिफ्लेक्टिव टेप कंपनी मार्का लगाना होगा। अगर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाया तो 10 हजार का जुर्माना और तीन माह के लिए चालक का डीएल निलंबित किया जाएगा। मंडल के बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में प्रवर्तन दलों ने चेकिंग शुरू कर दी है। 11 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई होगी। माल वाहक पर आगे सफेद और पीछे लाल रंग का 20 एमएम का रिफ्लेक्टिव टेप, बस पर 50 एमएएम, ई-रिक्शा और ईकार्ट पर आगे-पीछे लाल 20 एमएम, ट्रैक्टर पर पीछे दो लाल रिफ...