गाजीपुर, नवम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा कर जनपद में आजादी का डंका बजाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद कामरेड सरजू पांडेय की 106 वीं जयंती बुधवार को सरजू पाण्डेय पार्क में मनाई गयी। 19 नवंबर 1917 को कासिमाबाद विकासखंड के अति पिछड़े गांव उरहा के परिवार में जन्म लेने वाले सरजू पांडेय ने देश और समाज में बराबरी के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं। कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी सहित अन्य लोगों ने कामरेड सरजू पांडेय के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए याद किया। प्रोफेसर शर्वेश पाण्डेय ने कहा कि सरजू पांडेय के मां का निधन बचपन में ही हो गया था। उन्होंने भारत मां को ही अपनी मां मान लिए, भारत मां की वेदना को दूर करने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और आजीवन भारत माता की सेवा करते रहे। उन्हो...