घाटशिला, अगस्त 6 -- घाटशिला, संवाददाता। हर तरह के शोषण से मुक्ति की राह दिखाने वाले महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी एवं इस युग के अग्रणी मार्क्सवादी चिंतक कामरेड शिवदास घोष की 49वीं स्मृति दिवस के अवसर पर एसयूसीआई (सी) झारखंड राज्य संगठनी कमेटी के बैनर तले घाटशिला स्टडी सेंटर में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसयूसीआई (सी) केंद्रीय समिति सदस्य, पोलित ब्यूरो सदस्य एवं झारखंड राज्य सचिव कामरेड रॉबिन समाजपति ने की। सभा के मुख्य वक्ता पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड अमिताभ चटर्जी ने कहा कि कामरेड शिवदास घोष न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि वे एक दूरदर्शी मार्क्सवादी चिंतक भी थे। उन्होंने भारतीय समाज की वर्गीय संरचना, पूंजीवादी शोषण, जातिगत भेदभाव और सांप्रदायिक विभाजन की गहराई से विश्लेषण कर यह स्पष्ट किया कि ...